बाइक सीज होने से युवक ने नहर में छलांग लगा कर की आत्म हत्या

बाइक सीज होने से युवक ने नहर में छलांग लगा कर की आत्म हत्या
विधायक ने सरकार से 25 लाख की आर्थिक सहायता को लेकर की मांग


महमूदाबाद (कोतवाली )क्षेत्र के अंतर्गत एक युवक नूरपुर स्थित शारदा नहर में छलांग लगयी बताया जाता हैं कि युवक महमूदाबाद बैंक से पैसे निकालने व मेंथायल के लिए कीटनाशक दवा लेने आया था थाना सदरपुर क्षेत्र के सरैंया महीपत सिंह निवासी विमल 22 वर्षीय पुत्र दयाशंकर अपने भाई की नई बाइक लेकर मंगलवार को महमूदाबाद आया था। महमूदाबाद में उसने यूको बैंक से रुपये निकाले तथा मेंथायल हेतु कीटनाशक घर जा रहा था तभी चौराहे पर तैनात पुलिस कर्मियों ने उसे रोक लिया क्योंकि नई बाइक थी जिसपर पर नंबर नहीं पड़े थे। पुलिस को बाइक सबन्धी कागजात पुलिस को नही दिखा सका जिसके चलते पुलिस ने बाइक को सीज कर दिया। जिससे विमल आहत हुआ और  विमल शारदा पैदल पैदल गया जहाँ से उसने अपने चाचा के मोबाइल पर मैसेज के द्वारा पूरे मामले से अवगत करवाया साथ ही मैसेज के माध्यम से बताया कि वह नहर में कूद कर आत्महत्या करने जा रहा है मैसेज मिलने के बाद राहुल आनन फानन में महमूदाबाद के शारदा सहायक नहर पुल पर पहुंचा कीटनाशक दवा , पर्स,नहर के पूरब किनारे रखा मिला।जिसकी सूचना पुलिस को दी लेकिन उसका पता नहीं चल सका था।
सूचना पाकर मौके पर विधायक नरेंद्र सिंह वर्मा पहुंचे विधायक ने सरकार से मांग दोषी पुलिस कर्मियों पर कार्यवाही की जाए और पीड़ित परिवार को कम से कम 25 लाख मुआवजा दे तथा ऐसे लोगों पर कार्यवाही न करे जो कि किसान, मजदूर हो सरकार खुद कह रही उचित दूरी बना कर कार्य करे !


Popular posts
सीतापुर में 18 लोगों को बिना जांच के भेजा घर, SDM सहित पांच पर कार्रवाई-दो निलंबित
*लेखपाल के बिगड़े बोल क्वॉरेंटाइन हुए लोगो से बोले अपने-अपने घरों से मंगवाकर खाओ खाना मौजूदा लेखपाल की मनमानी रवैया सामने आया*
*लॉक डाउन का किया उल्लंघन ट्रक में छिपकर बिहार जा रहे थे 109 मजदूर सोशल डिस्टेंस भी नहीं रखा कोल्‍ड स्‍टारेजे मलिक ने जबरन भेजा*
Image
जमातियों को संरक्षण प्रदान करने में बिसवां कोतवाली द्वारा नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष के खिलाफ मुकदमा दर्ज
Image
*लेखपाल के बिगड़े बोल क्वॉरेंटाइन हुए लोगो से बोले अपने-अपने घरों से मंगवाकर खाओ खाना मौजूदा लेखपाल की मनमानी रवैया सामने आया*