पूर्व माध्यमिक विद्यालय गनौली में आयोजित हुई बच्चों की दौड़ प्रतियोगिता मद्यनिषेध अधिकारी ने बच्चों को नशा से दूर रहने की दिलाई शपथ

 


पूर्व माध्यमिक विद्यालय गनौली में आयोजित हुई बच्चों की दौड़ प्रतियोगिता


मद्यनिषेध अधिकारी ने बच्चों को नशा से दूर रहने की दिलाई शपथ


भेलसर(अयोध्या)शिक्षा क्षेत्र रूदौली के पूर्व माध्यमिक विद्यालय गनौली के परिसर में क्षेत्रीय मद्यनिषेध अधिकारी श्रीमती संजना के संयोजन में छात्र-छात्राओं की दौड़ प्रतियोगिता आयोजित की गई।उस मौके पर बच्चों की सामूहिक कक्षा में नशा और उससे होने वाली हानियों पर चर्चा की गई।
विद्यालय के प्रधानाध्यापक अकील अहमद ने छात्रों का आह्वान करते हुए कहा कि नशा एक सामाजिक बुराई है हमें स्वयं नशा नहीं करना है और अपने पास पड़ोस के लोगों को भी इसकी हानियों से अवगत करा कर उन्हें भी नशे से बचाना है उन्होंने कहा कि नशा करने से व्यक्ति का शारिरिक,मानसिक एवं आर्थिक नुकसान होता है और ज्यादातर दुर्घटनाएं भी नशे के कारण हो रही हैं उन्होंने सभी छात्रों एवं स्टाफ को नशा न करने के लिए शपथ ग्रहण कराया।दौड़ के विजेता प्रतिभागियों को मद्यनिषेध विभाग की तरफ से टिफिन देकर सम्मानित किया गया। बालिका वर्ग में प्रथम स्थान कक्षा 8 की आसमा देवी,द्वितीय स्थान कक्षा 8 की सीतापति,तृतीय स्थान कक्षा 7 की शिल्पा तथा सांत्वना पुरस्कार मुस्कान बानो को मिला जबकि बालक वर्ग में प्रथम स्थान मयंक यादव कक्षा 8,द्वितीय स्थान मुकेश कुमार कक्षा 8,तृतीय स्थान सौरभ कुमार कक्षा 8 तथा सांत्वना पुरस्कार सूरज कुमार यादव कक्षा 6 को मिला।कार्यक्रम का संचालन विज्ञान शिक्षिका सुजाता चौरसिया ने किया तथा कला अनुदेशक अर्चना सोनकर ने छात्रों को मध निषेध पर पोस्टर बनाने की विधि समझाई अंत में वरिष्ठ शिक्षक अमरेंद्र प्रताप सिंह ने मद्य निषेध अधिकारी का आभार प्रकट किया।


Popular posts
सीतापुर में 18 लोगों को बिना जांच के भेजा घर, SDM सहित पांच पर कार्रवाई-दो निलंबित
*लेखपाल के बिगड़े बोल क्वॉरेंटाइन हुए लोगो से बोले अपने-अपने घरों से मंगवाकर खाओ खाना मौजूदा लेखपाल की मनमानी रवैया सामने आया*
*लॉक डाउन का किया उल्लंघन ट्रक में छिपकर बिहार जा रहे थे 109 मजदूर सोशल डिस्टेंस भी नहीं रखा कोल्‍ड स्‍टारेजे मलिक ने जबरन भेजा*
Image
_यूपी में कल वकीलों की बड़ी हड़ताल...._साढ़े तीन लाख वकील कल करेंगे हड़ताल